My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

कोरोना का असर: दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर हजारों की भीड़ जुटने से अफरातफरी मची, घर वापसी के लिए बसों का इंतजाम होने की खबर सुन उमड़े लोग



Thousands-of-crowd-gathered-at-Delhi-s-Anand-Vihar-bus-terminal


कोरोना का असर: दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर हजारों की भीड़ जुटने से अफरातफरी मची, घर वापसी के लिए बसों का इंतजाम होने की खबर सुन उमड़े लोग

गाजियाबाद बॉर्डर से: कोरोना वायरस का असर रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है, लेकिन देश की राजधानी में रह रहे लोगों के सामने अब रोजी से ज्यादा रोटी का संकट होने लगा है। इस वजह से आज दोपहर को गाजियाबाद बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश लौटने वालों की भीड़ लग गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की तैनाती करनी पड़ी है। उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आई और उसने बसों का इंतजाम कर लोगों को रवाना करवाया। यह खबर मिलते ही 28 मार्च शाम तक दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर घर वापसी के इंतजाम होने की उम्मीद में हजारों की भीड़ जुट गई। और बस टर्मिनल के बाहर लोग बसों के इंतजार में खड़े हुए दिखे। पुलिस-प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी नजर आए। पुलिस अपील करती रही कि एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें, लेकिन यह अपील भी बेअसर नजर आई। 

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आनंद विहार पहुंचे लोग देखे वीडियो...



नोएडा: किरायेदारों पर किराए के लिए दबाव डाला तो होगी जेल
कोरोना वायरस के खतरे के बीच मकान मालिक किराएदारों पर किराया वसूलने के लिए दबाव नहीं बना पाएंगे। ऐसेा करने पर उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा हो सकती है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने बताया कि ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 1 वर्ष तक की सजा या अर्थदंड या दोनो हो सकता है और यदि आदेश के उल्लंघन से किसी भी तरह की जानमाल की क्षति होती है, तो यह सजा 2 वर्ष तक हो सकती है।





Input : Bhaskar

कोई टिप्पणी नहीं