My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

कुछ देर में उत्तराखंड को मिल जाएगा नया मुख्यमंत्री ? भाजपा विधायक दल की बैठक जारी

 Latest News

उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा...इसपर सबकी नजर टिकी हुई है. उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक राजधानी देहरादून के प्रदेश भाजपा मुख्यालय में चल रही है जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराधिकारी का चयन किया जायेगा. आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बैठक, बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुधवार सुबह 10 बजे से जारी है.

 

केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी नये मुख्यमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. उत्तराखंड भाजपा में पिछले तीन दिनों से चल रही सियासी उठापठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है.

 

कौन हैं दौड़ में आगे

बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी और प्रदेश के उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री और धनसिंह रावत मुख्यमंत्री पद की दौड में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके अलावा, लोकसभा सांसद अजय भटट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं.

 

रावत ने सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर मंगलवार को देहरादून लौटने के बाद रावत मंगलवार शाम सवा चार बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें राज्य के नए मुख्यमंत्री का चयन होने तक उन्हें पद की जिम्मेदारियां संभालने को कहा.

कोई टिप्पणी नहीं